कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कांशीराम जी शहरीय गरीब आवास योजना, झींझक कानपुर देहात के 51 लाभार्थियों को फूल माला पहनाकर लाटरी के माध्यम से आवासों का वितरण किया गया जिसमें 26 लाभार्थी दिव्यांग व विधवा को दिया गया। उन्होंने बताया कि कुल 400 आवास है जिन्हें 15 दिन के अन्दर नगर पालिका झींझक में कैम्प लगाकर आवासों का आवंटन करने हेतु नगर पालिका ईओ को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित कर दिये गये है वह उसमें निवास करना शुरू कर दे और जिनको आवास मिले है वह अपने ही आवास में रहे और किसी अन्य को आवास न दे। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत शेष आवासों का आवंटन जरूरतमंद व्यक्तियों को किया जाए।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति या दलाल के बहकावे में न आएं। आवास योजना के तहत जो आवास पात्र लोगों को आवंटित किए जा रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है। डीएम ने यह चेतावनी भी दी कि अराजक तत्व आवास आवंटन में लोगों को गुमराह न करें। ऐसे लोगों को चिन्हित कर गोपनीय रूप से कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भी भेजा जायेगा और गोपनीय तरीके से जांच भी लगातार की जा रही है। डीएम ने कहा कि जनपद में किसी भी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है और इसके सार्थक परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आवास मिले है वह आज से ही अपने अपने आवास पर रहे और पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गरीब पात्रों को बरसात के समय आवास आवंटित किये गये है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा मुकेश सिंह, ईओ झींझक रामअचल कुरील, नगर पालिका अध्यक्ष आदि अधिकारी व लाभार्थीगण उस्थित रहे।