Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुनर्वास केन्द्र का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोडने का कार्य किया जायेः डीएम 

पुनर्वास केन्द्र का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोडने का कार्य किया जायेः डीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रबन्ध समिति (डीएमटी) के संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा जनपद में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) संस्था प्रमिला कटियार चैरिटेबल एण्ड एजूकेशन ट्रस्ट, कालपी रोड पुखरायां के संबंध में बिुन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) संस्था प्रमिला कटियार चैरिटेबल एण्ड एजूकेशन ट्रस्ट में लगे 9 कर्मचारियों का वेतन नही मिल रहा है जिस पर उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि एक डीओ लेटर बिन्दुवार बना ले जिससे कि उसे शासन को भेजा जा जाये। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा  पुनर्वास केन्द्र का उद्देश्य दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु फिजियोथेरैपी एवं अन्य प्रकार की चिकित्सीय परामर्श/सेवाएं प्रदान कर दिव्यांगजनों को सामाज की मुख्य धारा में जोडने का कार्य निरंतर किया जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।  बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, रामशिरामणि, राजीव राज, अंजू वर्मा आदि व सीएमओ डा0 बीपी सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।