Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेडिकल बिल के विरोध में डाॅक्टर्स की हड़ताल

मेडिकल बिल के विरोध में डाॅक्टर्स की हड़ताल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर आज देश के तीन लाख डाॅक्टरों के साथ हाथरस के डाॅक्टर भी आईएमए के बैनरतले हडताल पर रहे और चिकित्सकों ने नये मेडीकल काउंसिल बिल का पुरजोेर विरोध किया। भारत सरकार द्वारा मेडीकल सेवाओं को लेकर लाये गये नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल 2019 को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश है और उनका कहना है कि इस बिल में तमाम खामियां हैं और इस बिल से नीम हकीमों को वैधता मिलेगी जबकि चिकित्सकों के लिए जहां मुसीबतें होंगी वहीं मरीजों के लिए समस्यायें खडी हो जायेंगी जिसके विरोध में आज आईएमए के बैनरतले चिकित्सक हडताल पर रहे और चिकित्सकों की हडताल से मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पडा।हडताल में डा. एस.के. राजू गावर, डा. एम.सी. गुप्ता, डा. दीपक शर्मा, डा. आलोग गुप्ता, डा. आर.के. सिंह, डा. सौरभ महेश गुप्ता, डा. मीनाक्षी झा, डा. अनुपम झा, डा. पंकज शर्मा, डा. विनोद सक्सैना, डा. अंकित गुप्ता, डा. अजय अग्निहोत्री, डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. अजय बंसल, डा. हरीशचन्द्र, डा. गुलाठी, डा. एन.सी. शर्मा, डा. हरिओम तिवारी आदि चिकित्सक शामिल रहे।