Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिड-डे-मील भोजन से बिगड़ी तबियत

मिड-डे-मील भोजन से बिगड़ी तबियत

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव हुलासी गढी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का भोजन करने के उपरांत तीन बच्चों की तबियत बिगड जाने का मामला प्रकाश में आया है और बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु ले जाया गया लेकिन सवाल यहां पर यह उठता है कि आखिर इन मिड डे मील संचालकों के खिलाफ कई बार शिकायतें आने के बाद भी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती है। बताया जाता है गांव हुलासी गढी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मील का भोजन करने से गांव के ही गोपाल सिंह के बच्चों कपिल व विजय सहित तीन बच्चों की तबियत बिगड गई जिसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रशासन से की गई और बच्चों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर बच्चों को प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद घर भेज दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार का कहना है कि खाना सही था और ऐसा कुछ नहीं हुआ गलत आरोप हैं।