Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृष्ण जन्मोत्सव में दून रंगा कान्हा के रंग

कृष्ण जन्मोत्सव में दून रंगा कान्हा के रंग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्रीकृष्ण जन्मष्टमी के अवसर पर आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल की विशेष प्रातः कालीन सभा में जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। उत्सव का आयोजन श्रीकृष्ण के स्वरुप में मंच पर उनकी झांकियां प्रस्तुत करने आये प्री प्राइमरी विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चे जिन्होंने मंच पर कृष्ण जन्म की घटनाओं को साकार रूप प्रदान किया। उत्सव के बीच में बच्चों का कविता पाठ सभी को रोमांचित कर रहा था। प्राइमरी विभाग के छात्र छात्रों के माध्यम से भगवान् श्रीकृष्ण के जन्म की मनमोहक झांकियां और बाल लीलाओं की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
छात्र तनिष्का वाष्र्णेय ने कृष्ण जन्मोत्सव तथा उनके जीवन के सार को अपने भाषण द्वारा प्रस्तुत किया। कृष्ण जन्मोत्सव को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाया विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत भक्ति भावना से ओत प्रोत नाम संकीर्तन ने जिसे सुनकर विद्यालय का समां भक्तिमय हो गया। कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को अधिक मनमोहक बनाया भगवन श्रीकृष्ण की आरती के साथ दही हांड़ी को बाल गोपाल द्वारा फोड़ने की सुंदर प्रस्तुति ने। लगभग 15 फीट ऊँची हांडी को 12 बच्चो के समूह ने ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की’ के नारों के साथ फोड़ा हांडी में से माखन स्वरुप पुष्प और चॉकलेट्स की वर्षा हुई जिसे पाकर सभी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।
प्रधानचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने पूरे दून परिवार को अपने आशीर्वचन व्यक्त करते हुए कहा कि हमें कृष्ण कि तरह सदैव प्रसन्न रहना चाहिए और सभी को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुभकामनायें दी तथा उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने पारम्परिक रीती-रिवाजों को हमेशा याद रखना चाहिए ताकि हम सब अपने देश को मजबूत बनाने वाली संस्कृति से जुड़े रहे। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संजय शर्मा ने अपने वक्तव्य द्वारा श्रीकृष्ण के कर्म के प्रति दिए गए उपदेशों का उल्लेख किया तथा सभी को कर्तव्यनिक रहने हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यकम का संचालन कक्षा दसवीं के गर्व वाष्र्णेय एवं सिमरन वर्मा ने किया।