Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक और ट्रेन यात्री की गिरकर मौत

एक और ट्रेन यात्री की गिरकर मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास आज फिर बीती रात्रि को एक यात्री की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई और उक्त यात्री इतनी बुरी तरह से ट्रेन से कटा है कि उसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है।
जानकारी के मुताबिक गांव दरियापुर के पास आज सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की लाश के टुकडे-टुकडे देखे तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। उक्त सम्बंध में थाना प्रभारी मनोज शर्मा का कहना है कि मृतक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से इतनी बुरी तरह से कटा है कि उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल है और संभावना है कि उक्त मृतक रेल यात्री है और रात को नींद के झोंके में शायद किसी ट्रेन से गिर गया हो।