Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पराग डेयरी में गोवंश का हो रहा भरण पोषण

पराग डेयरी में गोवंश का हो रहा भरण पोषण

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पराग डेयरी में बनाए गये अस्थायी गौशाला में गोवंश की सेवा में जुटे लोग गोवंश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दे रहे है। समय से भोजन पानी देकर सेवा में जुटे है। पराग डेयरी में सेवा दे रहे ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस वक्त दानदाताओं के अलावा कुछ किसान भी सहयोग करने में जुटे हैं समय से गोवंश के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही गोवंश के बीमार होने पर चिकित्सक की मौजूदगी उन्हें बीमारी का एहसास नहीं होने दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में आला अधिकारियों ने यहां दौरा कर सभी व्यवस्थाओं को देखा और पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। जिन्हें यहां मौजूद कर्मचारियों ने बखूबी निभाया है। उन्होंने बताया कि गायों के पीने के लिए पानी के जगह-जगह टैंक बनाए गये हैं वहीं गायों के बैठने के स्थान पर सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे गोवंश को किसी प्रकार का रोग न लग जाए। इसके अलावा यहां दर्जनभर से अधिक लोगों की टीम हर वक्त मौजूद रहती है, जो गोवंश की देखभाल मेें पूरी तरह मुस्तैद है।