Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में 2 से 30 सितम्बर के मध्य चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियानः सीडीओ 

जनपद में 2 से 30 सितम्बर के मध्य चलाया जायेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियानः सीडीओ 

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई कराने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी पंचायतों के ठोलियां गठित की गई हैं, प्रतिदिन साफ सफाई से सम्बन्धित रिपोर्ट की समीक्षा हेतु कमेटी गठित की जायेगी। जो नियमित निगरानी रखेगी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित कर पंचायत वार साफ सफाई का अभियान चलाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग पखवाडा अभियान 02 से 30 सितम्बर के मध्य चलाया गया जायेगा। जिसमें 11 विभागों द्वारा स्वास्थ्य, साफ सफाई, शुद्व पेयजल, ग्राम पंचायतों शहरोध्नगरो की साफ सफाई, शौच से मुक्त, सभी स्तरों पर फोगिंग कर दवाईयों का छिडकाव जैसे कार्य विभिन्न विभागों द्वारा कराये जायेगे। जिनकी प्रतिदिन रिपोर्ट विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यो के सम्बन्ध प्रेषित की जायेगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के साथ सुपोषण अभियान का भी संचालन बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का चयन कर पोषहार उपलब्ध कराया जायेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुर्नावास केन्द्र पर उपचार एवं पोषण पुर्नावास हेतु भेजा जायेगा तथा इस सम्बन्ध जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाडी केन्द्र पर पोषहार वितरित हेतु कब पहंचाया जाता है इस सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाये तथा कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चों के घर तक पुष्टाहार पहुचाना सुनिश्चित किया जाये।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में साफ सफाई व बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार क्रियाकलाप कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया।   बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक सत्यनारायण कटियार, डीडीएजी अन्य जिला स्तरीय अधिकारीध्कर्मचारी, समस्त एमओआईसी, ईओ उपस्थित  रहे।