कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण मिशन कार्यो की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों का चयन प्रतिमाह किया जाये तथा ग्रामो में गर्वभती महिलाओं का चयन करते हुए उनका पंजीयन करा दिया जाये तथा गर्भवती महिला को आवश्यक टीकाकरण व अन्य जरूरत की दवाओं का वितरण करा दिया जाये। कल से समस्त जनपद में कुपोषण माह प्रारम्भ हो रहा है समस्त गांवों में एक माह विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 2 लाख 11 हजार 290 बच्चे पंजीकृत है जिनमे 2 लाख तीन हाजर 5 सो 62 बच्चो का वजन आंगनवाड़ी केन्द्रो व गावों में कैम्पों का आयोजन कर बच्चों का वजन किया गया, जिनमें 1489 बच्चे कुपोषित चयनित किये गये जिनको विशेष निगरानी में रखा जा रहा है उन बच्चों को विशेष खान पान कैसे दिया जाना है की जानकारी उनके अभिभावकों को दी जा चुकी है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त गांवों में कुपोषत बच्चों की विशेष निगरानी रखते हुए बच्चों के स्वस्थ रहने तक प्रतिदिन की रिपोटिंग की जाये जब तक अतिकुपोषित बच्चा पूरा स्वस्थ न हो जाये उसकी मॉनेटरिंग की जाये । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो का कायाकल्प कर दिया जाये जिसमे आंगनवाड़ी केन्द्रो में मरम्मत व अन्य जो भी कार्य किया जाना है उसको तेजी से पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो में यह सर्वे कर ले कि आंगनवाड़ी केन्द्रो में क्या क्या कमी है उसकी सूची बनाते हुए उन कमियों को भी पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में कुपोषित बच्चों को पोषण तत्व उनको घर मे ही क्या क्या घर मे ही दिया जा सकता है के विषय मे विस्तार से जानकारी दी जाये। बैठक में डॉक्टर यसवंत कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि हैलेट में बच्चों का इमरजेंसी वार्ड है जिसकी क्षमता लगभग 150 है जहां लगभग 250 बच्चों का ईलाज किया जाता है इसका विस्तार करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने नवीन बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बिधनू ब्लाक के मगरासा गांव को कुपोषण मुक्त करने पर वहां की सीडीपीओ, खण्ड विकास अधिकारी तथा विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग डॉक्टर यशवंत राव सीएसजेएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद जफर अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।