Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाधिकांदो मेला में शंकर जी के विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित

दाधिकांदो मेला में शंकर जी के विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। सुलेम सराय प्रयागराज में रविवार को भव्य दधिकान्धो मेला का आयोजन प्रारम्भ हुआ यह मेला जीटी रोड पर लगभग 10 किलोमीटर के एरिया सुलेम सराय से लेकर बमरौली ग्लास फैक्ट्री तक में होता, यह मेला वर्षों से सम्पन्न हो रहा है। दाधिकांडो मेला राधा कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित है इस दधिकन्दो मेले में तरह-तरह के झाँकियों के माध्यम से लीलाओं को प्रस्तुत किया जाता है। जैसे कृष्ण-राधा, राम-सीता के जीवन की लीला एवं मेले में शिव शंकर जी का विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित हो उठे। प्रयागराज का दधिकान्दो मेला बहुत विख्यात मेला है, यह मेला हिन्दुओं के धर्म के आस्था से जुड़े होने के कारण पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मेले में सैकड़ों गाँव के लोग छोटे, बड़े, बच्चे, महिला, पुरुष हर जाति धर्म के लोग एकत्रित होते है और भगवान की लीलाओं को झाँकियों के माध्यम से दर्शन करके प्रफुल्लित होते है। यह मेला हिन्दुओं के पर्व से जोड़ा गया है। इस मेले में पुलिस प्रशासन बहुत चुस्त दुरुस्त दिखाई दी जिससे मेले को ठीक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके लोगों का कहना है कि यह मेला पहली बार बिना शोर-शराबे के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।