Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रजत श्री फाउण्डेशन पहला ऑडिशन हुआ संपन्न

रजत श्री फाउण्डेशन पहला ऑडिशन हुआ संपन्न

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में “डांस कानपुर डांस’ हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का कान्हा कान्टीनेन्टल में हुआ जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन कानपुर की डांस की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन करा रही है। “डांस कानपुर डांस” हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया व उनका अभूतपूर्व सहयोग मिला प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमें 172 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया, जिसमें से सोलो डान्स प्रतिभागी (जूनियर) 58 एवं सीनियर 77,ड्यूट डान्स प्रतिभागी 21व16 ग्रुप डान्स ने अपना हुनर दिखाया जिसमें से सोलो जूनियर 15, सोलो सीनियर 15, ड्यूट डान्स 05 एवं ग्रुप डान्स 05 चुने गये चुने गये 40 प्रतिभागियों को 13 अक्टूबर, 2019 को प्री-फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा प्रतिभागियों को जोश देखकर सभी आये गणमान्य अतिथि अचम्भित रह गये। सैकड़ों की भीड़ ने तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर डा0 आरती बाजपेई, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता, सीमा डींगरा ने जज के रूप में अहम भूमिका निभायी सुप्रसिद्ध एंकर अनुराग श्रीवास्तव, श्वेता जायसवाल ने दर्शकों के बीच में अपना रंग जमाया व दर्शकों को खूब गुदगुदाया रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ती सिंह ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों में बहुत जोश है। वे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं सुबह से ही बहुत भीड़ देखने को मिली इसकी वजह 20 अक्टूबर को होने वाले सेमी फिनाले में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी एवं डांस कोरियोग्राफर अशोक डी0 डांस की झलक पाने के लिए व 02 नवम्बर को होने वाले ग्राण्ड फिनाले में जजमेन्ट के लिए आ रही सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर व डांस कानपुर डांस की ब्रांड अम्बेसडर सरोज खान, फिल्म इण्डस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शमिता सेट्टी, सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदसानी व सुप्रसिद्ध एक्टर व डांस कोरियोग्राफर श्वेता सिंह राजपूत से रूबरू होने के लिए लिए व फाइनल तक पहुँचकर उनके हाथ से सम्मानित होना चाहते हैं “डांस कानपुर डांस” हुनर ही विनर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी अकादमी एवं स्कूलों को कोटि-कोटि आभार कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार छाबड़ा की गरिमामयी उपस्थिति एवं अम्बर मिश्रा का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर अरविन्द सिंह अध्यक्ष, दीप्ती सिंह महामन्त्री, प्रकाश शुक्ला उपाध्यक्ष, भावना अदलखा कोषाध्यक्ष, नेहा जायसवाल संगठन मन्त्री, विनोद सिंह सह-महामन्त्री, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, प्रवक्ता प्रतीक त्रिवेदी एवं समिति के सदस्य प्रद्युम्न अवस्थी, वासु सेंगर, ख्वाहिश सेंगर, करिश्मा तोमर, नेहा वर्मा, पूनम वर्मा, आकांक्षा बाजपेई, मानषी शर्मा एवं वीरू बाजपेई आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।