Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान मेला में जल संरक्षण पर दिया जोर

किसान मेला में जल संरक्षण पर दिया जोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार को जलशक्ति अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र हजरतपुर द्वारा किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन एवं भारत सरकार से आई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह मौजूद रहे।
मंगलवार को विकास भवन परिसर में आयोजित किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी में भूगर्भ जल संरक्षण एवं कृषि कार्यों में पानी की कम खपत में अधिक पैदावार पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कम से कम पानी में उचित व अधिक कृषि उपज प्राप्त करने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन ने किसानों सजग करते हुये कहा कि पानी नहीं रहेगा तो कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई ऐसी तकनीकी विकसित करें। जहां पानी की कम खपत व पैदावार ज्यादा हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सीडीओ नेहा जैन ने किसानों को प्रेरित करते हुये कहा कि किसान भाई खेत तालाब योजना को गंभीरता से लें। साथ ही गांव में जलशक्ति अभियान से जुड़े कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग दें। किसान मेला में उद्यान, कृषि, आंगनबाड़ी, कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य विभाग आदि ने भी अपने स्टाॅल लगाकर किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा एवं उपनिदेशक कृषि डा. हंसराज के अतिरिक्त कषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. तेजप्रताप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. ओमकार सिंह यादव, डा. सुभाषचंद्र, डा. केडी दीक्षित, जिला कृषि रक्षाधिकारी डा. योगेंद्र कुमार, इफको के क्षेत्रीय अधिकारी वीके निगम एवं कृभकों के विवेक यादव मौजूद रहे।