इटावा, राहुल तिवारी। इटावा सैफई में आज खेल व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र सिंह ने सैफई में बने स्पोर्ट कालेज स्टेडियम व स्पोर्ट हॉस्टल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के समय खेल मंत्री ने देखी खामियां, घटिया निर्माण व इस विभाग से जुड़े अधिकारियों की लगाई फटकार, खेल मंत्री ने जांच के बाद कार्यवाही करवाने की कही बात, सैफई में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के नाम पर हुआ भारी घोटाला, सपा के कार्यकाल में हुआ है जबरदस्त घोटाला।
खेल मंत्री उपेंद्र सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यहां पर हमने स्टेडियम व खेल से जुड़े हर जगह का निरीक्षण किया यहां पर सिर्फ कमियां ही कमियां दिखाई दी है। यहां पर 2018 में निर्माण पूरा हुआ है लेकिन 5 साल होने से पहले ही 2019 के सितम्बर माह में ही टूटने लगा। जिसकी 5 साल की गारंटी थी सबसे पहले सिंथेटिक ट्र्रेक 400 मीटर का बना है जहाँ पर 4 करोड़ 36 लाख का प्रोजेक्ट था जिसको अभी सरकार को 6 महीना ही हुआ है और ट्र्रेक अभी से टूटने लगा है। जिसके बाद स्विमिंग पूल, अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडिम का भी निरीक्षण किया। लेकिन यहां भी कई खामियां देखने को मिली जिसको देख कर प्रोजेक्ट मैनेजर से व सम्बन्धित अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जांच होने के बाद जो भी गलत होगा। उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी, वही पूर्व सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जिनके समय यहाँ पर निर्माण कराया गया है उन्ही ने ही ये सब लूट पाट की है वही स्वीमिंगपूल का उद्घाटन होने के बाद भी अभी तक खेल विभाग के हैंडओवर न किये जाने पर कहा कि कार्य पूरा होने से पहले ही उद्घाटन कर दिया गया था। पिछले सरकार ने जैसे लखनऊ एक्सप्रेस वे में पूर्ण तरीके से बनने से पहले उद्घाटन कर दिया गया था लेकिन कर दो साल बाद पूरा हुआ है वही सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों के लिए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हर तरह के खेल का बढ़ावा दे रहे है और सबसे ज्यादा खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के ही होते है ओर हमेशा खिलाड़ियों को बढ़ाने का हमारी सरकार सहयोग करती है।