कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह का आयोजन मूसानगर के अखंड परमधाम आश्रम हनुमान मंदिर मुक्ताधाम मूसानगर मुख्य अतिथि भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए।
वहीं इससे पूर्व भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, दिव्यांगजन अधिकारी गिरजा शंकर सिंह सरोज, समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक, तहसीलदार राम शंकर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के समय बारिश की बूंदों की बीच जब दिव्यांगों को व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व ब्लाइंड स्टिक मिली तो दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
ज्ञातब्य हो कि एलएमको द्वारा जुलाई 2018 में एडीपी योजना के तहत दिव्यांगों का चिन्हाकन किया गया था। जिसमें 573 लोगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक व कृत्रिम अंग के लिए चयनित जनों को मूसानगर के अखंडानंद परमधाम आश्रम परिसर में भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री व अधिकारियों ने दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए।
भारत सरकार की राजमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विकलांग शब्द हटाकर जहां दिव्यांगजन का इस्तेमाल करते हुए अनेकों योजनाएं शुरू की है जिससे महसूस हो सके ऐसे शिविर लगाकर दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है व यंत्रों के माध्यम से स्वयं आ जा सके। उन्होंने सम्बोधित करते हुए यह भी अवगत कराया अगला कार्यक्रम 4 से 11 नवंबर को इसी परिसर में आयोजित होगा। नंदनी गौशाला समिति की ओर से 11 नवंबर को हर वर्ग की गरीब बेटियों की शादियां भी कराई जाएंगी इसके लिए गरीब परिवारों को 10 अक्टूबर तक अपने नाम पते समिति को देने होंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इस आयोजन हेतु सभी विकास खंडों से दिव्यांगों को लाने वाले व जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी कराई गई थी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा दिव्यांग जनों को हताश एवं निराश होने की आवश्यकता नहीं है सरकार उनकी तरफ गंभीर है निरंतर कुछ न कुछ उनके लिए योजनाएं ला रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अनेकों योजनायें चला रही है जिससे कि सभी लाभार्थी लाभ ले। इस मौके पर अधिकारीगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 573 दिव्यांगों को वितरित किये उपकरण