Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया

छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। हरसहाय डिग्री कॉलेज के गेट पर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे। बाद में छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया। पुतला दहन के अवसर पर अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय प्रशासनने छात्र संघ चुनाव की मंजूरी दे दी थी लेकिन प्रशासन ने उसकी इजाजत नहीं दी आज देश को एक अच्छे और शिक्षित नेता की जरूरत है और शिक्षण संस्थान हमेशा से अच्छे व्यक्तित्व की नर्सरी रहे है। इसलिए शिक्षण संस्थानों से निकले हुए नेता शिक्षित और अच्छी सोच वाले होंगे। जो आगे चलकर विधानसभा लोकसभा में पहुंचकर देश हित में काम करने की क्षमता रखेंगे। लेकिन प्रशासन छात्र संघ चुनाव की अनुमति न देकर छात्र नेताओं के साथ अन्याय कर रहा है। इससे पहले भी छात्र संघ चुनाव होते रहे हैं और शिक्षण संस्थानों ने छात्र संघ के माध्यम से अच्छे नेता देश को दिए हैं यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम आगे की रणनीति बैठकर तय करेंगे। जिसमें सभी विद्यार्थी संगठन से राय लेकर अगले कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। यदि शासन अपने अड़ियल रवैए पर कायम रहता है तो हम आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करेंगे। मुख्य रूप से चित्रांशु शुक्ला, ऋतुराज मिश्रा, अंशु शुक्ला, मोहम्मद सलमान, अंकित मिश्रा, रोहन गुप्ता, हबी वर्मा, गौतम सिंह, सौरभ वर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।