कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता नेे ईको गार्डन में चल रहे दो दिवसीय उद्यम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस उपस्थित होकर प्रदर्शनी का समापन किया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समापन किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर बधाई देते है। उनका देश विदेश में लोक प्रिय है। वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि उनके मन में ऐसे भाव है कि लोगों को बढ़ावा दिया जाये लोग उद्योग लगाकर स्वाभिलंबी बने। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उद्यमियों को पूरा सहयोग दे रही है। पहले कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि लोग उद्योग नही लगाना चाहते थे। मुख्यमंत्री जी जब से उत्तर प्रदेश में सत्ता संभाली कानून व्यवस्था अच्छी है। बदमाश व गुण्डों को जेलों में भेज दिया गया है और कानून व्यवस्था अच्छी हो गयी है। उन्होनंे कहा कि अब लोग उद्योग लगाने के लिए आगे आ रहे है क्योकि कानून व्यवस्था अच्छी है कोई किसी को परेशान नही कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि ऐसे प्रधानमंत्री जी देश की सत्ता पर है और देश का बहुत ही बदलाव आया है विकास हो रहा है।
मंत्री जी ने अच्छा उद्योग स्थापित करने पर लोगों को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें आलोक कुमार जैन, प्रसान्त गुप्ता, मनोज गुप्ता, कपिल भाटिया, जगदीश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, राजेश भाटिया, मनोज, प्रवीण शर्मा, सुनील पाण्डेय, राजीव कुमार शर्मा, रोहित ब्रजपुरिया, एसपी चैधरी, राकेश मसाला, शिसिर, नरेन्द्र शर्मा, आरके सेठ, संदीप पालिक, नितिन अग्रवाल, राघव, राजीव अग्रवाल तथा प्रदर्शनी में प्रथम बावर्ची, द्वितीय क्वाइर, तृतीय राकेश मसाला को भी मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री जी ने अच्छा कार्यक्रम पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को मोमेन्टो देकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, शिवबीर सिंह भदौरिया व पूर्व जिलाध्यक्ष, अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।