मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों को किया प्रशिक्षित, छात्राओं को सिखाएगे आत्म रक्षा के गुण
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाज के अराजक तत्वो से निपटने लिए बेटियां पूरी तरह से सक्षम हो रही है ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेकर आत्म रक्षा के लिए तैयार होकर अराजक तत्वों को मुहँ तोड़ जवाब देगी। वही प्रशिक्षित शिक्षक अपनी अपनी ग्राम पँचायत के स्कूल में पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट व ताईक्वांडो की ट्रेनिंग देकर आत्म रक्षा के लिए तैयार करेंगी। लडकिया सशक्त बनेगी और खुद की रक्षा के साथ दूसरों की रक्षा भी कर सकेगी। परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को ट्रेनर की कमी की वजह से आत्म रक्षा के गुर सीखने में आ रही समस्या अब नही होगी। खेल शिक्षक व अनुदेशक को ही मास्टर ट्रेनर बनाया गया है अब ये ट्रेनर ग्राम पंचायत स्तर पर दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। बीआरसी परिसर सरवन खेड़ा में चल रही प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि छात्राओं को स्कूल आते जाते समय कोई परेशानी हो तो वह खुद ही अराजकतत्वों से निपट कर अपना बचाव कर सके और किसी दूसरे की मदद न लेनी पड़े। जुडो कराटे व ताइक्वांडो के बेसिक टिप्स सिखाने की तैयारी है। जिससे कभी भी किसी स्थित में छात्र छात्राएं अपना बचाव कर अराजक तत्वों को मुंह तोड़ जवाब दे सके। इस मौके पर प्रशिक्षक धर्मेन्द्र यादव, पुष्पेंद्र कुमार ने शिक्षको को तरह तरह टिप्स से प्रशिक्षित किया वही अनुराग गुप्ता ऋषभ बाजपेई, राजेश कटियार, ताराचंद, हेमंत, रवि, मोहम्मद, लोकेंद्र, अजय, अजित, अमित, श्यामसुंदर, प्रीती आदि अन्य शिक्षक मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्र छात्राओ को दिये जायेंगे टिप्स – स्ट्रेट किक, साइड किक, ड्राप किक, फेस पंच, ट्रीपल पंच, ब्लाक किक, ओगोसी किक, पंच लॉक के टिप्स आत्म रक्षा के लिए सिखाये जायेगे।