कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मंत्री, स्टाम्प, पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क, रवीन्द्र जायसवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस, कानपुर नगर के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गयी तथा जनपद कानपुर नगर के उप निबन्धक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया। मंन्त्री श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की राजस्व /आय में वृद्धि के भरसक प्रयास किये जाये। जिन-जिन क्षेत्रों में बाजारी मूल्य अधिक हो, वहां पर मूल्यांकन सूची में संशोधन भी किये जा सकते है, परन्तु गरीब एवं सामान्य जनता पर कर का अधिक बोझ न पड़े, इस हेतु मूल्यांकन सूची में सामान्यतः कोई वृद्धि न की जाये। उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय में कार्मिकों के अभाव को दूर करने हेतु सेवाप्रदाता व अन्य माध्यम से कार्मिकों को अनुबन्धित किये जाने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टोलरेन्स नीति पर शत-प्रतिशत अमल किया जाये। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार उप निबन्धक कार्यालयों को पासपोर्ट आफिस की तरह बनाने की मंशा जाहिर की। जनता को बेहतर सुविधायें देने के लिये सरकार पूर्णतः कटिबद्ध है। कार्यालय में जन सुविधाओं पर विशेष बल दिया जाये तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर पूर्णतः अमल करते हुये कार्यालयों को स्वच्छ रखा जाये। मंत्री जी द्वारा कानपुर नगर के उप निबन्धक कार्यालयों में अत्यधिक अभिलेखों के रख-रखाव हेतु स्थान की कमी को काफी गम्भीरता से लिया तथा जिला प्रशासन से निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने पर नवीन भवन के निर्माण हेतु आवश्यक बजट एवं कार्यालय कार्यों के सुचारू ढंग से सम्पादन हेतु कम्प्यूटर, स्टेशनरी व अन्य मद हेतु पर्याप्त बजट दिलाये जाने का भी आश्वासन दिया। विभागीय अधिकारी/कर्मचारी जनता के प्रति मृदु एवं सरल व्यवहार रखें इस आशय के भी निर्देश मंत्री जी द्वारा दिये गये। बैठक में मंत्री जी के अतिरिक्त उप महानिरीक्षक निबन्धन अशोक कुमार गुप्त, कानपुर मण्डल, कानपुर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, फर्रूखाबाद अवधेश कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, कन्नौज, राजीव कुमार यादव एवं सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, कानपुर देहात/नगर, मनोज कुमार तथा कानपुर नगर/देहात/इटावा/फर्रूखाबाद/कन्नौज एवं औरैया के उप निबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Home » मुख्य समाचार » राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की