Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता की बेवा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन

अधिवक्ता की बेवा को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13 सितंबर की रात प्रधानी की रंजिश को लेकर अधिवक्ता व प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अधिवक्ता की बेवा को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर गुलाबी गैंग ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर रही गुलाबी गैंग की महिलाओं को अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद द्वारा समझा-बुझाकर एवं जांच में दोषी पाए गए प्रत्येक व्यक्ति को सजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत किया गया। इसके बाद महिलाएं कोतवाली से अपने-अपने घरों को वापस लौट गई। गुलाबी गैंग की महिलाओं का आरोप था की हत्यारे शूटर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हत्या करवाने वाले मुख्य साजिशकर्ता अभी गिरफ्त से दूर है। उसे भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कारागार भेजा जाए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने महिलाओं को चेतावनी दी कि अगर किसी भी तरीके से यातायात या कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, आश्वासन के बाद गुलाबी गैंग की महिलाएं वापस अपने अपने घरों को लौट गई।