कॉलेज परिसर को आरओ वाटर कूलर, टॉयलेट की विधायक संजय गुप्ता ने दी सौगात
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सराय अकील में स्च्छता ही सेवा सप्ताह पर शनिवार को आदर्श इंटर कालेज परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता सभी के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा है। स्वच्छता अपना कर जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कालेज की छात्राओं का स्वच्छता का संकल्प दिलाया और सफाई के लिए प्रेरित किया। बच्चो को बताया की हम लोगो को प्लास्टिक का प्रोयोग नही करना चाहिए। इससे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी ही स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ा सकते हैं। उनके कंधों पर इसकी बड़ी जिम्मेदारी है। सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया, कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ व अखंड भारत के लिए काम कर रहे हैं। देश की जनता का भी भरपूर समर्थन मिला है। चायल विधयाक संजय गुप्ता ने आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में आरओ वाटर कूलर, टॉयलेट के लिए अपने विधयाक निधि से लगवाने के लिए घोषणा की। इस मौके पर शिवदानी, चंद्र दत्त मिश्र, राजीव कुमार पांडेय, कृष्णा नंद पांडेय, प्रदीप कुमार, प्रसंग मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, दिनेश मिश्र, मोहम्मद असद, मुनीश पांडेय, श्याम लाल यादव, निर्मल कुमार नीलम, सुरेंद्र कुमार, अखिल रस्तोगी, समर रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, अशोक गुप्ता, विकास गुप्ता, सुनील सोनी, उमेश केशरवानी, सुंदरम केशरवानी, गौरी शंकर मोदनवाल, निखिल शर्मा, मनोज साहू, दिलीप गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन अशोक कुमार मिश्र ने किया।