Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने की हड़ताल स्थगित

बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने की हड़ताल स्थगित

30 सितंबर को होंगे बार एसोसिएशन घाटमपुर के चुनाव
बीती 13 सितंबर की रात प्रधान पति एवं अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया की हत्या के उपरांत आक्रोशित वकीलों की चल रही हड़ताल को बैठक के बाद आज अधिवक्ताओं ने स्थगित कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार अपराह्न वकीलों की लॉयर्स हॉल एसोसिएशन में सामान्य बैठक बुलाई गई। जिसमें कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव महामंत्री कपिल दीप सचान एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के मेंबर अंकज मिश्रा एवं एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसोदिया, महामंत्री प्रदीप कुमार पांडे, संजय सिसोदिया और घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान, महामंत्री शिव सिंह परमार, सहित स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा काफी देर तक विचार-विमर्श के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। तथा घाटमपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से कमलापति त्रिपाठी मुख्य निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन घाटमपुर, यदुनाथ सचान, नवीन कमल सहायक निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार एडवोकेट, अभिषेक सचान, देवेंद्र सिंह राणा एडवोकेट सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।