Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘सूचना का अधिकार’ क्रियान्वयन एवं संवेदनशीलता विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

‘सूचना का अधिकार’ क्रियान्वयन एवं संवेदनशीलता विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। आज किदवई नगर महिला महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा महिला महाविद्यालय के सभागार में भारतीय लोकतंत्र में ‘सूचना का अधिकार’ क्रियान्वयन एवं संवेदनशीलता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 बी0 आर0 अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि डा0 प्रतिमा गंगवार, एसो0 प्रो0 एवं विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग ज्वाला देवी पी0 जी0 कालेज द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया, प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत जैसे विशाल लोकरान्त्रिक देश में ‘सूचना का अधिकार’ एक ऐसा रामबाण है जो बड़े-बड़े अफसरों और राजनेताओं को यह याद दिला सकता है कि आम नागरिक के अधिकार किसी भी उच्च अधिकारी की कुर्सी से कहीं ज्यादा बड़े होते है। मुख्य वक्ता डा0 प्रतिमा गंगवार ने अपने व्याख्यान में बताया कि ‘सूचना का अधिकार’ नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में अत्यधिक कारगर एवं प्रभावी कानून है परन्तु आज यह कानून भ्रष्टाचार एवं साम्राज्यवादी मानसिकता का शिकार हो या है अतः इस अधिकार का मूल स्वरूप बनाये रखना एवं इसके प्रयोग की बेहतर संभावनाएं विकसित करना ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डा0 सीमा वर्मा, डा0 अनामिका वर्मा, डा0अलका कटियार, डा0 इन्दुमती सिंह, डा0 ममता गंगवार, मीडिया प्रभारी डा0 रश्मि चतुर्वेदी, डा0 मीरा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रही।