Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श लोकदल से शबाना उस्मानी 30 सितंबर को कराएंगे नामांकन

आदर्श लोकदल से शबाना उस्मानी 30 सितंबर को कराएंगे नामांकन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी की धर्मपत्नी उस्मानी गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की सीट की प्रत्याशी हैं। शाकिर अली उस्मानी ने बताया कि समाज की भावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि पितृपक्ष के कारण नामांकन 30 सितंबर को ही दाखिल कर होगा। इसी संदर्भ में आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को सालाना आवास पढ़ी लिखी महिलाओं को सरकारी नौकरी देने का जो निर्णय लिया है उत्तर प्रदेश की मुस्लिम समाज में तीन तलाक जैसी कुरीति पर अंकुश लगेगा, विधानसभा प्रत्याशी शबाना उस्मानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की नामांकन जमा करने के समय की सीमा 5:00 बजे तक की जाए।
इस अवसर पर मिकी, इंद्रपाल भारती, श्याम सोनकर, मोहम्मद जुबेर, लखन सिंह, रानी कठेरिया, मंजू कुरील, अंकित श्रीवास्तव, रेहान अहमद, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।