Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षक हेतु करें आवेदन

प्रशिक्षक हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के द्वारा वर्ष 2019-20 में विभिन्न खेलों के संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि 01 अक्टूबर को प्रातः सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ मंे ट्रायल्स आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी निम्न खेल जिसमें ऐथलैटिक्स, बालीवाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तेलन, शूटिंग हेतु अनूसूचिज जाति होना अनिवार्य। इसी प्रकार नेटबाल, तीरंदाजी, टेबुल टेनिस, जुडो, कबड्डी हेतु अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति, हाॅकी, हैण्डबाल, कबड्डी, कुस्ती, फुटबाल, बास्केटबाल हेतु पि0वर्ग, अनु0जाति, अनु0जनजाति, कराटे हेतु सामान्य, बैटबिन्टन हेतु सामान्य, पि0वर्ग, अनु0जाति, अनु0जनजाति होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि खेलों में एन0आई0एस0 डिप्लोमा, अन्र्तराष्ट्रीय  एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी हो वो अपना पूरा बायोडाटा एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतिं 28 सितम्बर 2019 तक स्पोर्टस स्टेडियम माती में जिला क्रीडा अधिकारी को उपलब्ध करा दे। उन्होंने बताया कि उक्त खेलों के चयन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के अनुसार उपरोक्त तिथि एवं समय पर भाग लेने हेतु लखनऊ जाना होगा तथा मूल प्रमाण पत्रों की प्रति साथ ले जाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।