Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश 

जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का विभागवार समीक्षा कर तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।  बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का निराकरण सरकार की शीर्ष प्राथमिकाताओं में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा में मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकायतें, पी0जी0 पोर्टल की शिकायतें, शासन, प्रशासन व निदेशालय की तथा ऑनलाइन सन्दर्भो की समीक्षा गयी गयी। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशशत किया गया कि दो दिन के अन्दर सभी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म कर दे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करे। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।