चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। राज्य सरकार ने प्रदेश में निराश्रित-बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए प्रत्येक जनपद में वृहद गो संरक्षण केन्द्र के लिए एक करोड़ बीस लाख प्रति जनपद को स्वीकृत कर देने के बाद चल रहे निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र नियामताबाद के कठौरी एवं धानापुर के नेकनामपुर का जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था फैक्सपेड को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दास्त नही की जायेगी। निर्माण कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्तापरक पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता प्रान्तिय खण्ड एवं अधिशासी अभियन्ता आरईएस को दिये। साथ ही प्रत्येक 15 दिन में निर्माणाधीन कार्यो की जाॅच आख्या प्रस्तुत करते रहने के निर्देश दिये। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी। शासन से धनराशी पर्याप्त होने के बावजूद किसी कार्यदायी संस्था द्वारा शिथिलता बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जायेगी।
श्री चहल ने कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि बाउंड्री वाल, आवास, गोदाम,टीन शेड के अलावा पानी की व्यवस्था पर्याप्त हो शासन से निर्धारित अवधि में कार्य को पूर्ण किया जाय। कार्य को दो शिफ्ट में तीव्र गति से कराकर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।