Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » दो नवम्बर को कानपुर में दिखेंगे फिल्मी दुनिया के सितारे

दो नवम्बर को कानपुर में दिखेंगे फिल्मी दुनिया के सितारे

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) की प्रस्तुति डांस कानपुर डांस (हुनर ही विनर) सीजन-3 में फिल्मी दुनिया के सितारे 2 नवम्बर 2019 (ग्राण्ड फिनाले) को लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर में देखने को मिलेंगे। फिल्मी सितारों में डांस कानपुर डांस की ब्राण्ड अम्बेसडर महागुरू सरोज खान द्वारा निष्पक्ष निर्णय देखने को मिलेगा वहीं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शमिता सेट्टी और उनके साथ सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदसानी, कई धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ चुकी श्वेता सिंह राजपूत से कानपुर वासी रूबरू होंगे। 20 अक्टूबर को सेमी फिनाले में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं अशोक डी स्टार का जजमेन्ट देखने को मिलेगा व अपना जलवा बिखेरेंगे रजत श्री फाउण्डेशन आज कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है एवं आज कानपुर को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में एक नई पहचान दिलाई है जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला दिवस सम्मान समारोह,सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह, वृद्धाश्रम को सहयोग, गरीब बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करना एवं अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हैं कानपुर की पहचान डांस कानपुर डांस जो की उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शो बन गया है। उसके माध्यम से विगत वर्षों में कई प्रतिभाओं को रियलटी शो तक पहुँचाया है धीरे-धीरे रजत श्री परिवार से पूरा कानपुर जुड़ गया है। कानपुर में कई लोगों से बात की तो रजत श्री फाउण्डेशन की बहुत तारीफ सुनने को मिली व उनके सामाजिक कार्यों को बहुत सराहा एवं उनके सभी आयोजनों की विशेषता को निष्पक्ष निर्णय से जाना जाता है डांस कानपुर डांस में कानपुर के सभी डांस कोरियोग्राफर व महागुरूओं ने प्रतिभागियों का उचित जजमेन्ट कर उनकी प्रतिभा को पहचाना प्रत्येक प्रतिभागी व अभिभावक डांस कानपुर डांस की तारीफ करते नहीं थकते इस शो में पूरे देश से बच्चों ने हिस्सा लिया है जिसके 5 ऑडिशन हो चुके हैं तथा प्री फिनाले 13 अक्टूबर,सेमी फिनाले 20 अक्टूबर एवं ग्राण्ड फिनाले 2 नवम्बर को होंगे यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह जी ने दी इनका कहना है कि कानपुर की पहचान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में बनायेंगे कानपुर वासियों ने अपना साथ एवं सहयोग सदैव दिया है और भविष्य में भी देते रहेंगे ऐसी अभिलाषा हम रखते हैं।