लखनऊ। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लखनऊ सहित प्रत्येक जनपद स्तर पर विभिन्न शिक्षा बोर्डों-यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षाओं में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार धनराशि वितरित की जायेगी। कक्षा-10 एवं 12 की मेरिट प्राप्त छात्राओं को 05 हजार रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र छात्राओं को यथाशीघ्र पुरस्कृत कराने हेतु यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0सी0 बोर्ड की 2019 की परीक्षा में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली जनपदवार बालिकाओं की सूची यथाशीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित छात्राओं का बैंक एकाउण्ट नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये, ताकि पुरस्कृत धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित करायी जा सके।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पुरस्कृत होने वाली पात्र छात्राओं की सूची तैयार कराने के साथ-साथ मा0 मुख्यमंत्री जी से समय का अनुरोध किया जाये, ताकि उनके कर-कमलों द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित कराया जा सके। मेरिट प्राप्त छात्राओं को दिये जाने वाले पुरस्कार की धनराशि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से वहन की जायेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती मोनिका एस0गर्ग सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » कक्षा-10 एवं 12 में प्रत्येक जनपद में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकायें होंगी पुरस्कृत