रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
टूंडला। श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में भगवान आदिनाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका शुभारंभ प्रवीन चन्द्र जैन सर्राफ तथा जसवीर प्रसाद जैन ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया।
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन की रथयात्रा जिनेन्द्र भवन सांवले प्रसाद रोड से प्रारंभ होंकर दीपा चैराह, बल्देव रोड, मुख्य बाजार, बिहारी विलास, जीजीआईसी, भारत माता चैक, नगला राधेलाल, सुभाष चैराह, एटा रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पहुंची। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा पुनः शिखराश्रम टूंडला पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा मेला का ध्वजारोहण शिखर चन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर जैन मेले का उद्घाटन सेठ साहू लालता प्रसाद जैन ने भगवान जिनेन्द्र की पूजा-अर्चना कर किया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर रथयात्रा में करीब आधा दर्जन भव्य झांकिया निकाली गई। रथयात्रा में राजीव जैन, जसवीर प्रसाद जैन, पाण्डेय जयन्त जैन, साहू बंसत जैन, बलवीर जैन, सुनील कुमार जैन, महेश चन्द्र जैन, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, चन्देश जैन, कुनाल जैन, विवेक जैन, विकास जैन, सचिन कुमार जैन, डा. धीरज जैन, विष्णु जैन, सत्येन्द्र कुमार जैन, सुरेन्द्र जैन, राजू जैन, नितुल जैन, संदीप जैन, समुद्र गुप्त जैन, निशान्त जैन, विशाल जैन, यतेन्द्र जैन, कुलदीप जैन, कमल जैन, पवन जैन, विवेक जैन, आगम जैन, नीरज जैन, सुधीर जैन, शंशाक जैन, निशान्त जैन, निम्मित जैन, अर्पणा जैन, गिरीश चन्द्र जैन, नमन जैन, प्रशान्त जैन,मिथलेश जैन, मुक्ता जैन, शैलेश जैन, बबली जैन, कुसुम जैन, सुनीता जैन, लता जैन, ममता जैन, कल्पना जैन, सोनम जैन, ज्योति जैन, संगीता जैन, सोनल जैन, सीवी जैन, रूबी जैन, रिचा जैन, आरती जैन, नीलम जैन, रिया जैन, रितु जैन, प्राची जैन, प्रियंका जैन, राधा जैन, रैनू जैन, मान्या जैन आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे।