Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया

कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया

हाथरस। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आज खंदारी गढी स्थित अम्बेडकर पार्क में मान्यवर कांशीराम का 13 वां महा परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र द्वारा कांशीराम के संघर्षो के बारे में बताया गया और उन्होंने दलित शोषित व पिछडे समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को समर्पित कर दिया था। साथ ही कहा कि कांशीराम का पूरा जीवन सादगी, संघर्ष और त्याग भरा रहा। कांशीराम जी ने अपने जीवन में कठोर प्रतिज्ञा ली कि मैं जीवन भर अविवाहित रहूंगा और कोई धन सम्पत्ति इकट्ठा नहीं करूंगा और उन्होंने बामसेफ, डीएसफोर व बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।
इस दौरान जिला महासचिव सुमित कुमार, कृष्णा सागर, तिलक सिंह, रामकुमार, प्रधान बनवारीलाल फौजी, रामजीत, देवेन्द्र बौद्ध, विनय गौतम, महेशचन्द्र, दीपक, महेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, नितिन, ज्ञान सिंह, रामबाबू, बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।