कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विजय नगर चौराहे से सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों, इंटरमीडिएट स्कूल और विशेष रुप से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूरे जोश के साथ शत प्रतिशत मतदान के नारों सहित रास्ते भर छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने आस-पड़ोस और परिवार के सदस्यों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें शत प्रतिशत मतदान करना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर राय ने कहां कि अबकी बार हमें अपने जोश को कम नहीं करना है और 70 पार के प्रतिशत को दिखाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारा शहर हमेशा पूरे जोर-शोर के साथ प्रतिभा दिखाता है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा ने भी सभी मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एसीएम प्रथम वर्मा जी, संदीप यादव, उप नियंत्रक सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह, अशफाक खान, बेसिक शिक्षा विभाग के भानु प्रताप, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा, प्रीति पांडे, विजेता खन्ना, आशा कटियार रिचा सिंह, बीएसएस एजुकेशन के आशीष बाजपेई एवं सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय एवं विद्यालयों क समय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।