चन्दौली, दीपनारायण यादव। नहर में पर्याप्त पानी न छोडें जाने से जहां क्षेत्र के किसानों की फसल पानी के अभाव में सूख रही है, वहीं सिंचाई विभाग कुम्भकरणी में सो रहा है। बतातें हैं कि कर्मनाशा लेफ्ट सिस्टम के बड़गांवा, हथेड़ा, हथेड़ी, काटा, रज्जूपुर सहित दर्जनों गांवों के किसानों की फसल पानी के अभाव में सूख रही है। लोगों का कहना है कि नहर में पर्याप्त पानी छोड़ा गया होता तो, सबके खेतों तक पानी पहुंच जाता, मगर पर्याप्त पानी न छोड़े जाने से जगह जगह आगे के किसान नहर को बांधें हुए है, जिससे पानी आगे नहीं जा पा रहा है। इस सम्बन्ध में चकिया सिंचाई विभाग परिसर में धरने पर बैठे किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने बताया कि हम लोग यहां धरने पर पानी के लिए बैठे हैं, कर्मनाशा लेफ्ट में पर्याप्त पानी नहीं जा रहा है, जिससे कई गांवों के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि समस्या बताने पर अधिकारी किसानों को घूमा दे रहे हैं, कल इसी समस्या के सन्दर्भ में हम लोगों को एसडीएम द्वारा बुलाया गया है, हम लोग उनसे कल मिलेंगे। धरने पर किसान विकास मंच के राधेश्याम पाण्ड़ेय, बलवन्त यादव, सुरेन्द्र चौहान, श्याम लाल मौर्य, सुबेदार मेजर, मुन्ना यादव, शंकर यादव, शाह मुहम्मद, गनेश यादव, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सिंचाई विभाग की अकर्मण्यता से सूख रही किसानों की फसल, धरने पर बैठा किसान विकास मंच