Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक लाभार्थी ऋण प्राप्त करनें के लिये करें आवेदन

उद्योग स्थापित करने हेतु इच्छुक लाभार्थी ऋण प्राप्त करनें के लिये करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक/ युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करनें के लिये आवेदन पत्र खादी आयोग की वेबसाइट http://www.kviconline.gov.in/ या pmegponlineapplication पर आवेदन कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरान्त आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का हैे तो प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र,यदि किसी आरक्षण वर्ग से हो तो जाति प्रमाण पत्र,रू0 10-00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नही किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं0 एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक है। दिनांक 10-11-2019 तक साइट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही परीक्षणोपरान्त जिला टास्क फोर्स समिति के सम्मुख विचारार्थ प्रस्तुत किये जायेगे। दिनांक 10-11-2019 के उपरान्त साइट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अभ्यर्थी को अपलोड किये गये उपरोक्त सभी प्रपत्रों सहित ऋण आवेदन पत्र की एक हार्ड कापी कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।