कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर शहर में फैल रहे मलेरिया, डेंगू व प्रदूषण के विरोध में किदवई नगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने आमरण अनशन कर नगर निगम के खिलाफ विरोध व्यक्त किया।
आमरण अनशन में किदवई नगर व्यपार मण्डल की महिला जिला अध्यक्ष अनुपम जैन ने कहा की नगर निगम ने सफाई को लेकर कहीं न कही लापरवाही बरती है। जिससे ये गम्भीर बीमारियों ने शहर में विकराल रूप ले लिया है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है।
इस पर अनुपम जैन ने बताया पिछले दिनों सनातन धर्म स्कूल से एक बच्ची की मृत्यु डेंगू की कारण हो गई जिसकी भरपाई कौन करेगा अस्पतालों से ऐसी घटनाएं बराबर आ रही है।
अनुपम जैन ने नगर निगम को प्रतिदिन साफ सफाई रखने वा कूड़ा फेंकने व फॉगिंग व नालियों में प्रति दिन सफाई की मांग की उन्होंने बताया कि कूड़ो के ढ़ेर लगने से बीमारिया बढ़ती जा रही हैं। आमरण अनशन में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय गुप्ता, महिला व्यापार मण्डल की अध्यक्ष अनुपम जैन, महामंत्री हिमांशु पाल, कोषाध्यक्ष रामजी अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।