Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल प्रेस-डे के अवसर पर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा

नेशनल प्रेस-डे के अवसर पर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पत्रकारों को नेशनल प्रेस डे के अवसर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा कर दी है। पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये दिये जाने वाले शीर्ष पुरूस्कार ‘राजा राम मोहन राय अवार्ड’ के लिये गुलाब कोठारी को चयनित किया गया है। वहीं संजय सैनी, राज चेनप्पा, शिव स्वरूप अवस्थी (शिवा अवस्थी), अनु अब्राहम, पी जी उन्नीकृष्णन, अखिल ई एस, सी के थनसीर, शिप्रादास, विशाल भारती, सौरभ दुग्गल, रूबी सरकार सहित अन्य पत्रकारों को आगामी 16 नवम्बर 2019 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरूस्कारों से नवाजा जायेगा।
बताते चलें कि विभिन्न पुरूस्कारों हेतु पत्रकारों का चयन परिषद की ओर से गठित ज्यूरी कमेटी ने किया है।