Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमारा देश “अनेकता में एकता की मिशाल” पेश करता है- जिलाधिकारी

हमारा देश “अनेकता में एकता की मिशाल” पेश करता है- जिलाधिकारी

जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कृषि मण्डी परिसर में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, कोटेदार, सचिव ग्राम पंचायत, ए0एन0एम0, सहायक विकास अधिकारी (पं0), खण्ड विकास अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला दो पालियों में चली प्रथम पाली में बरहनी, सदर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ द्वितीय पाली में नियामताबाद, सकलड़ीहा, चहनियाॅ, एवं धानापुर सम्मलित था।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद को विकसित करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी लोग आपसी तालमेल बनाकर बिना जाति, मजहब के भेदभाव से अपने जनपद के विकास के पहिये को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सम्भ्रान्त लोगों व जनमानस से अपील करते हुये कहा कि आगामी दिनोें में अयोध्या से संबंधित मा0 सुप्रीम कोर्ट सेे फैसला आने की सम्भावना के दृष्टिगत हम सभी को सौहार्द पूर्वक वातावरण बनाना है।हमारा देश ’’अनेकता में एकता’’ की मिशाल पेश करता है जो अन्य देश में नही है। कहा कि किसी भी कठिन परिस्थिति में न घबराये। जनपद में कोई अशान्ति या आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कोशिश करे तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकि थाना एवं तहसील में या स्वंय हमे दें उनके खिलाफ सख्ती से पुलिस व प्रशासन निपटने के लिए तैयार है। साथ ही सोशल मीडिया पर अयोध्या मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भड्काऊ पोस्ट ना करे, अपवाह न्यूज को बिना गहनता से जाने बगैर किसी ग्रुप एवं अन्य व्यक्ति को न भेजे। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तो प्रशासन की तरफ से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुय कहा कि अफवाहों से बचे अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें आपसी सौहार्द बनाये रखे।
अन्त में लोगों से अपील करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा विकासपरक योजना एवं शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, फिर भी त्वरित गति से इसमें अभूतपूर्व सुधार लाने के लिए हम सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इसी सोच को साकार करने के उद्देश्य से ’’शिक्षित एवं सुपोषित चन्दौलीः एक अभिनव पहल’’ नाम से अभियान की शुरूआत की गयी। इस अभियान के तहत जनपद की वेबसाइट पर ’’शिक्षित एवं सुपोषित चन्दौली एक अभिनव पहल’’ नाम से बनाये गये लिंक पर आनलाइन अपना नाम, शैक्षिक योग्यता आदि प्रविष्टियां भरकर सभ्रान्त नागरिकगण एक कुपोषित बच्चे के पोषण की जिम्मेदारी साथ ही किसी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कालेज में स्वेच्छा से अध्यापन कार्य में अपना योगदान दें सकते है। इस पुनीत कार्य मे सक्रिय भागीदारी के लिए जिलाधिकारी ने जनपद के सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों, पत्रकारों, अधिकारियों, उद्यमियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, इंजीनियर्स, सेवानिवृत्त, अधिकारियों एवं कार्मिको से अपील की है।
कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीबू गिरी, अपर पुधीक्षक, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, डीसी मनरेगा, डीसी मनोज श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।