Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों व बाइक रैली में आए लोगों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों व बाइक रैली में आए लोगों को किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डॉ.कुरियन की जन्म जयंति पर आयोजित राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष्य मे 50 युवाओृ ने अपनी रैली का आरंभ तीन दिवस पहले वाराणसी से किया था और वे प्रयागराज संगम से होते हुए कल लखनऊ होते हुए कानपुर देहात पहुँचे. उनका उद्देश्य लोगो को डॉ.कुरियन का सन्देश के पहुँचाना है.।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अमूल डेयरी कार्यक्रम में पहुंच युवा बाइकर्स रैली को झण्डी दिखा रवाना किया तथा अमूल डेयरी प्रागढ में वृक्ष भी लगाये तथा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि डॉ कुरियन के योगदान के प्रति सभी, विशेषकर युवाओं को जागरूक करना है। इस अभियान के पीछे मुख्य विचार है उन लोगों से सीधे डॉ कूरियन की कहानी को सुनना, जिनके जीवन को उन्होंने छुआ था। उनके द्वारा प्रेरित संस्थानों का दौरा कोपरशन की भावना और दूध की दैनिक उपलब्धता के लिए गहरी सराहना की भावना लाने के लिए है जिसे हम रोजमर्रा की जिन्दगी में नजर अंदाज करते हैं। बताया गया कि आनंद, गुजरात में भव्य समापन 26 नवंबर, 2019 को रैली का समापन डॉ कुरियन की कर्मभूमि आनंद में करेंगे। अमूल के इस अभियान में स्टेट मिल्क फेडरेशन भी देंगे साथ विभिन्न स्टेट मिल्क फेडरेशन जो पराग और सांची जैसी लोकप्रिय ब्रांडों की मार्केटिंग करते हैं, वे जीसीएमएमएफ द्वारा मार्केटेड ब्रांड अमूल के साथ भी हाथ मिलाएंगे – इस प्रकार भारत में डेयरी उद्योग को बदलने वाले मिल्कमैनश् को एक उचित श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम आयोजक यूनिट हेड अवनीष द्विवेदी द्वारा किया गया तथा जिलाधिकारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए बच्चों को उपहार एवं बाइक रैली में आए लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।