Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जयपुरिया स्कूल का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया

जयपुरिया स्कूल का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कानपुर का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह ‘श्रद्धा’ के साथ अत्यन्त जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि मल्लिका साराभाई ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी मल्लिका साराभाई ‘पदम् भूषण’ तथा संगीत नाटक अकादमी’ से पुरस्कृत एक प्रसिद्ध कुचिपुडि, भरतनाट्यम् नर्तकी, मंच अभिनेत्री, नृत्य निर्देशिका एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा उन्होंने भरतीय प्रबंधन संस्थान से प्रबंधन परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है मल्लिका साराभाई प्रसिद्ध नर्तकी मल्लिका साराभाई और प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन शिशिर जैपुरिया के द्वारा विद्यालय-प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया गया।

तत्श्चात् उन्होंने दीप प्रज्वलित कर स्वागत- भाषण दिया विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। वार्षिक पुरस्कार वितरण का समन्वयन विद्यालय की मुख्य-अध्यापिका मधुश्री भौमिक द्वारा किया गया। शैक्षिक सत्र 2018-2019 की आई. सी. एस. ई. तथा आई एस. सी. की बोर्ड परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रतिभा तथा कौशल की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा अपने प्रेरक शब्दों से उनका उत्साहवर्धन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत ‘आनन्दधारा'(वन्दना), गीत विताना’ (वाद्य-वृंद एवं समूहगान), गीतांजली'(काव्य), काबुलीवाला'(अंग्रेजी नाटक) ‘द प्ली’ (पाश्चात्य-समूहगान), चित्रांगदा (योद्धा राजकुमारी पर आधारित हिन्दी नाटक) तथा ग्रैण्ड फिनाले – द जर्नी ऑफ भानु सिंह का भव्य मंचन किया गया। सभी कार्यक्रम महान साहित्यकार तथा नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर को समर्पित थे। समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ विद्यालय के मुख्य अध्यापक एम. के. मिश्रा उपस्थित रहे।