चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संयुक्तकार योजना निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं विभिन्न विभाग संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए गए। टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग ने जिला कार्य योजना पर अपने सुझाव दिए एवं कार्य योजना के क्रियान्वयन करने के लिए सुनिश्चित किया।साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया की कार्य योजना का क्रियान्वयन कर अगली बैठक मार्च में इसके प्रगति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस बैठक को ममता संस्था के प्रणव कुमार ने सदन को पूरी परियोजना किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु विभाग के समन्वय कर परियोजना का सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन मांगे। इस बैठक में बाल विवाह और रोकथाम करने के लिए सभी विभाग अपने पहल को सुनिश्चित करें एवं प्रगति प्रतिवेदन नोडल विभाग को साझा करें । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया इस बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि के अलावा किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री दीक्षा अग्रहरी महिला कल्याण अधिकारी अंकित कुमार विनोद प्रधान एवं राजीव रोली सिंह संस्थापक शंभूनाथ फाउंडेशन ने भाग लिया।