Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष सतीश कुमार के निर्देशनुसार मंगलवार को एडीआर भवन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार द्वारा ने बताया कि सामान्य जीवन यापन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार,कार्य, सरकार और समाज के प्रति अधिकार होते है। जो आपसी समझ और नियम के निर्धारित होते है।
उन्होने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता दी गई जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुछ विशेष अधिकार दिये गए है। इस लिये हर वर्ष 10 दिसम्बर को मानवकधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्वर को जनपत के न्यायालय में राट्रिय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्व, दीवाना फौजदारी, के सभी न्यायालय उपस्थित होगें जिसमे मोटर दुर्घटना, प्रतिकार वाद, वैवाहिक, बैंक, टेलीफोन, के बकाया बांटमाप, विघुत, लघु फौजदारी, व अन्य छोटे-छोटे वादों को निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से निपटाये जायेगे। एडवोकेट मनोज शर्मा द्वरा मानवाधिकार के अंतर्गत शिक्षा, चिकित्सा, के बारे में बताया। एडवोकेट तूलिका अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समाज के निर्धन, निर्वल वर्ग के लोगो की निशुल्क विधिक सेवा दी जाती है।