Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में 3 घायल,1 रेफर

सड़क हादसों में 3 घायल,1 रेफर

हाथरस। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जबकि एक गंभीर घायल को अलीगढ़ रेफर किया गया है।अलग अलग हुए सड़क हादसों में संदीप पुत्र राजाराम निवासी गांव बहादुरपुर थाना इगलास की बाइक को तोछीगढ़ के पास एक कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दीपक पुत्र जगदीश निवासी आवास विकास कलोनी की बाइक बस स्टैंड के पास फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ललित पुत्र मनोज कुमार निवासी रानी का नगला भी सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया और इन सभी को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल संदीप को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है।