Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमारी के चलते उपचार के दौरान दो लोगो की मौत

बीमारी के चलते उपचार के दौरान दो लोगो की मौत

फिरोजाबाद। थाना उत्तर के जिला अस्पताल में दो लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखा गया।थाना एका के कस्बाई निवासी 20 वर्षीय उपेंद्र पुत्र जोगेंद्र अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे उपचार के लिए परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को जीवित समझकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां भी उसे निराशा हाथ लगी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया है । वहीं दूसरी घटना में थाना उत्तर के गाँधी नगर थाना उत्तर निवासी विद्या राम पुत्र बिहारी लाल 29 जून को बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह एमसीआईयू में निधन हो गया। जिसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखा गया।