Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहरखुरानों ने युवक का बैग किया पार

जहरखुरानों ने युवक का बैग किया पार

सिकन्द्राराऊ। दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। जहरखुरानों ने युवक को अचेत कर उसकी नगदी व मोबाइल, बैग पार कर दिया।
गांव गिनोली किशनपुर निवासी गोपाल पुत्र राजकुमार बुधवार को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे जहरखुरानों ने नशीला बिस्कुट खिला दिया। जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में युवक बस में सवार होकर एटा पहुँच गया। जहां बस के परिचालक की निगाह युवक पर पड़ी। परिचालक ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य युवक से 8 हजार रुपए, एक मोबाइल व उसके कपड़ो से भरा बैग लूटकर ले गए।