कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सोमवार दोपहर वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में प्रदर्शन कर दस सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव को सौंपा और त्वरित निस्तारण की मांग की, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में की जा रही बिजली कटौती राकेने, क्षेत्र में स्थापित नये नलकूपों व ओवर हेड टैको से वाटर सप्लाई चालू करवाने, खुदी पड़ी गलियो की मरम्मत करवाने मकानों को नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में चढ़वाने के लिए अतिरिक्त काउण्टर खोले जाने राशन कार्ड बनवाने का अलग से काउण्टर खोलने, बारिश से पहले नालों की शीघ्र सफाई कराने, नगर पालिका द्वारा निर्मित आवासों का आवण्टन प्रशासनिक कमेटी बनाकर चयनित किया जाए, आवास आवण्टन में राजनैतिक हस्ताक्षेप रोका जाए, तथा घाटमपुर चैराहे पर लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति दिलाई जाए। सपा नेता विजय सचान ने बताया कि विद्युत कटौती से पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा जाती है। तड़के सुबह से की जा रही विद्युत कटौती गृहणियों व कामकाजी लोगो के लिए समस्या है। समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर उन्होने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुल्ला चैरसिया, वेद पटेल, प्रमोद सचान, राम केशव संखवार, कपिल सिंह, शैलेन्द्र सचान, राधेश्याम मिश्रा, राम चन्द्र चैरसिया, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।