Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार पीजी कालेज में एमएससी की कक्षाओं का संचालन

ऊंचाहार पीजी कालेज में एमएससी की कक्षाओं का संचालन

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाहार को नई उपलब्धि मिली है। नगर के राजकीय पीजी कालेज में अब विज्ञान वर्ग की परास्नातक कक्षाओं का भी संचालन शुरू हो गया है। कालेज में भौतिक विज्ञान से एमएससी करने का प्रवेश भी शुरू हो गया है ।
कालेज के प्राचार्य डॉ. रुदल यादव ने बताया कि कालेज के लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के साथ विश्वविद्यालय ने विज्ञान वर्ग में परास्नातक कक्षाओं के संचालन की मंजूरी दे दी है। फिलहाल एमएससी में भौतिक विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हो गया है।इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र व छात्राएं भौतिक विज्ञान विभाग में पांच अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते है।डॉ. यादव ने बताया कि धीरे धीरे अन्य विषयों में भी प्रवेश शुरू होगा।जिसके लिए प्रयास चल रहा है ।