थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला बरी चौराहे के समीप की घटना
आक्रोशित भीड़ ने रोडवेज बस को घेरा, लगाया जाम, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खुला जाम
फिरोजाबाद। ऑटो से उतरते समय पीछे से आ रही रोडवेज बस ने दंपति को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस को घेर लिया। गुस्साई भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया है।थाना रामगढ क्षेत्र के नगला बरी निवासी 55 वर्षीय वकील अहमद और 53 वर्षीय नसरीन बेगम किसी काम से दबरई गए थे। रविवार दोपहर वह ऑटो में बैठकर नगला बरी चौराहा पर जैसे ही उतरे, उसी समय पीछे से आ रही हाथरस डिपो की रोडवेज बस ने दोनों को रौंद दिया। हादसे के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ ने रोडवेज बस को घेरते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि रोडवेज बस चालक काफी तेज गति से बस को चला कर लाया था, जिसने ऑटो में से उतर कर खड़े हुए पति पत्नी को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चौराहा और भीड़ होने के कारण भीड़ ने बस को घेर लिया। उसके बाद चालक मौका पाकर भाग गया। इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि हादसे में दंपति की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।