शिकोहाबाद। पिछले दिनो से मिल रही किसानों की शिकायतो पर आज सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने नौशहरा स्थित यूपीसीएफ के गोदाम का औचक निरिक्षण करने पहुंच गये। वहाँ उपस्थित भण्डार नायक राजेश कुमार मौर्य से नौशेरा स्थ्तिा उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटिड खाद्य गोदाम मे रखी खाद्य के स्टॉक की जानकारी प्राप्त करके संतुष्ट हुए। उसके बाद सांसद कन्थरी स्थ्तिा खाद गोदाम पहुंचे जहाँ कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। कन्थरी खाद गोदाम में आये किसानों से सांसद ने बात कर उनकी शिकायतो को भी सुना किसानों ने बताया कि यहाँ पर कर्मचारी कहते है कि कल आना लेकिन कल आने पर न अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी मिलता है। इस संदर्भ में सांसद ने फोन से बात कर जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। सांसद ने कहा कि वो जिला के हर सरकारी खाद गोदाम पर औचक निरक्षण करेगें और कमी पाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की की जायेगी।