Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विक्षिप्त युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर सड़क किनारे फेंका  शव

विक्षिप्त युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर सड़क किनारे फेंका  शव

पूर्व में हुई चोरी की घटनाएं फाइलों में बंद,नए अपराध ले रहें जन्म

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है।मृतक की मां ने कोतवाली ऊंचाहार में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार की रात ऊंचाहार क्षेत्र के चड़रई चौराहा से बकिया का पुरवा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे यह घटना घटित हुई है।मंगलवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे पड़े एक शव को देखा तो हैरान रह गए।सड़क के किनारे पड़े शव की बात आसपास के क्षेत्र में फैलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दीपक सिंह उर्फ माना (30 वर्ष) पुत्र स्व राम आधार सिंह निवासी गांव नेवादा के रूप में हुई। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक विक्षिप्त था और इधर-उधर घुमा करता था।इस सनसनीखेज घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि मृतक दीपक सिंह का सबसे बड़ा भाई करुणेश सिंह व छोटा भाई धीरज सिंह गांव में खेती किसानी करते है।दोनों भाइयों में मंझला दीपक सिंह मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घूमता रहता था। इसलिए उसकी शादी भी नहीं हुई थी जबकि उसका छोटा भाई धीरज भी अभी अविवाहित है।

अपर पुलिस अधीक्षक और फोरेंसिक टीम ने जुटाए तथ्य
विक्षिप्त युवक की हत्या के मामले में जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सी.ओ. ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से कुछ साक्ष्य के रूप में नमूना एकत्रित किया है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
मृतक की मां ने जमीनी विवाद पर जताई हत्या की आशंका
मृतक की मां ने हत्या के मामले में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर आशंका जताई है।मृतक की मां ऊषा सिंह ने कोतवाली ऊंचाहार में तहरीर में कुछ लोगों पर संदेह जताया है।बताते हैं कि मृतक से कुछ लोगों ने उसके हिस्से की भूमि का बैनामा लिया था।जिसमे अभी उनको कब्जा भी नहीं मिला है।विक्षिप्त की भूमि का बैनामा तकनीकी रूप से अवैध है।इस बात को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था।मृतक युवक की यदि मेडिकल जांच हो जाती तो यह बैनामा स्वतः ही निरस्त माना जाता।इसी प्रकार की कुछ संदिग्ध बातें उसकी हत्या का कारण बनी है।हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बोल रही है।कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर अभी जांच चल रही है।शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।रिपोर्ट आने पर की आगे कुछ कह पाएंगे।