सादाबाद। किसान खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं और इस समय आलू एवं सरसों की बुवाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रही है। जबकि इफको के केंद्रों पर किसानों को खाद के साथ साथ किसानों को पुटास खाद भी दी जा रही है। कस्बा में बने इफको खाद के केंद्रों पर डीएपी खाद को लेने के लिए पहुंचे किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। लेकिन उन्हें पूरी मात्रा में खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है और किसानों को डीएपी खाद के साथ में पुटास एवं सल्फर खाद भी दी जा रही है। जबकि कुछ किसान उक्त सल्फर खाद को लेने के इच्छुक दिखाई नहीं दिए। लेकिन उन्हें फिर भी उक्त खाद भी लेनी पड़ रही है। खाद की किल्लत से किसानों के सामने आलू की बुवाई एवं सरसों की बुवाई में थोड़ी समस्याएं पैदा हो गई हैं और किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को गंभीरता के साथ खाद की उपलब्धता करानी चाहिए।