Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटक अध्यक्ष ने हाई पावर कमेटी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को काले झण्डे दिखाये

इंटक अध्यक्ष ने हाई पावर कमेटी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को काले झण्डे दिखाये

कार के सामने लेट कर किया प्राइवेट कम्पनियों की स्वीकृति का किया मुखर विरोध
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के उत्पादन को निजी कंपनियों को दिए जाने के सरकार के निर्णय के बाद आज हाई पावर कमेटी राजीव सेन के नेतृव्त में ओ.ई.एफ. पहुंची ओ.ई.एफ. के मुख्य द्वार पर प्रतिरक्षा कर्मचारी नेता एवं इंटक प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय के नेतृव्त में इंटक कार्यकर्ताओं ने हाई पावर कमेटी को काले झण्डे दिखाए और कमेटी के कार के आगे लेट गए इंटक कार्यकर्ता ने नारे लगाये ’’नानकोर को प्राइवेट में देने की निति रद करो। ऑर्डिनेंस कर्मचारियों को बेरोजगार मत करो हम कर्मचारियों से जो टकरायेगा वो चूर-चूर हो जायेगा। हम शस्त्र बनाने वाले है और हम सब शस्त्र भी चला सकते है ओ.ई.एफ. के सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे इंटक नेताओं को हटाने की बहुत मशक्कत की लेकिन कर्मचारी हटे नही आशीष पांडेय ने चेतवानी दी यदि भारत सरकार रक्षा मन्त्रालय ने नानकोर आइटम नीति को वापस न लिया निजी कंपनियों को ऑर्डिनेंस के उत्पाद हेतु दी गई अनुमति निरस्त न की तो कानपुर की पांचो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लगभग २०,००० कमर्चारी एवं उनके परिवार जन मिलकर लगभग एक लाख लोग पूरे शहर में एक साथ होकर इसका विरोध करेंगे मुख्य रूप से प्रदर्शनकारियों में अजय सिंह, स्वामीनाथ गिरी, बब्लू, दीपक गौड़, चैधरी रौनिक, विक्रयजीत बघेल, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।